फैन्स के कर्जदार बने रहेंगे ऋषि कपूर

दाबहार अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नही हैं कॅन्सर के बिमारी नें उन्हें हम से छिन लिया बीते कई सालों से वह इस बिमारी से जुझ रहे थे कल मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनको चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का बुखार था। उनका इलाज चल रहा था, मगर इसी बीच अफसोसजनक खबर आई आज सुबह 8.45 बजे मुंबई में उनका निधन हो गया। 

बता दे कि कल बुधवार अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया था, इस असामयिक मृत्यु के ठीक बाद ऋषि का जाना बॉलीवुड के लिए एक बडी क्षति है। इरफान के मौत से सिनेमाई फैन्स उभरे भी नही कि ऋषि कपूर के निधन कि खबर आने से फैन्स सकते में आये हैं

सोशल मीडिया पर उन्हे श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। लोग ऋषि कपूर कि फोटो, गाने, फिल्मे और उनके ट्विट शेअर फिल्मों से जुडी उनकी यादे, किस्से लिख रहे हैंइरफान खान के साथ उनकी डी डे फिल्म का फोटो शेअर कर भावूक पोस्ट लिख रहे हैं

ऋषि कपूर के बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर कि दूसरी संतान और पृथ्वीराज कपूर के पौते थे कपूर खानदान कि चौथी पिढी आज सिनेमा जगत में हैं। ऋषि कपूर तिसरी पिढी के थे सितंबर 1952 को मुंबई में जन्मे ऋषि बतौर बाल कलाकार अपने पिता के साथ सिनेमाई परदे पर नजर आये।अपनी पहली फिल्म मेरा नाम जोकर में वह राज कपूर के बचपन के भूमिका में नजर आये

पढ़े : एकाएक जिन्दगी के स्टेशन पर रुक गये इरफ़ान ख़ान

पढ़े : जब तक फिल्मे हैं उर्दू जुबान जिन्दा रहेंगी

सदाबहार हिरो

बतौर हिरो उन्होंने 1973 में फिल्म बॉबी से शुरुआत की थी ऋषि कपूर ने बॉलीवुड क लिए कई महत्वपूर्ण फिल्मे दी हैं, जिसमें ब्लॉकबस्टर बॉबी, अमर अकबर, अन्थोनी, यादों कि बारात, लैला मजनू, कभी-कभी, रफुचक्कर प्रमुख हैं 

आर. के. बॅनर के अलावा यश चोपडा के साथ कि गई उनकी फिल्मे काफी चर्चित रही। जिसमें कभी-कभी, त्रिशुल में उनकी भूमिका काफी सराहा गया। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोडी बहुत ज्यादा लोकप्रिय रही। अमर अकबर अन्थोनी, नसीब, कुली, अजूबा और 102 नॉट आउट; उन दोनों कि बेहतरीन फिल्मे हैं

अमर अकबर… में उन्होंने अकबर इलाहाबादी नामक शायर का रोल निभाया था, उनके अपोजिट उनकी पत्नी बनी नीतू सिंह थी। नीतू सिंह साथ भी उनकी जोडी काफी सराही गई। 

नीतू के साथ अपनी पहली फ़िल्म ज़हरीला इन्सान की इसके बाद दोनों ने खेलखेल में, रफ़ूचक्कर, दीवार और ज़िन्दादिल जैसी फ़िल्में की, जो उनके फॅन द्वारा पसंद की गई। उन्होंने पत्नी नीतू के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया।

ऋषि कपूर ने हर तरह के रोल किये मेरा नाम जोकर का कवि राजू, बॉबी का राजनाथ हो या फिर हिना कोक वह बेहतरीन किरदार कौन भला भूलेंगा.. सारे रोल उन्होंने संजिदगी से निभाये

नब्बे के दशक में बतौर हिरो उन्होंने कई फिल्मे दी जिसमें दिवाना, हिना, अजूबा, बोल राधा बोल, दामिनी, साजन का घर, चाँदणी आदी प्रमुख थी। शाहरुख खान के साथ दिवाना नब्बे के दशक कि बेहद चर्चित फिल्म थी, जिसमे वह वि के किरदार में थे

दामिनी में वह सनी देओल और मिनाक्षी शेषाद्री के साथ नजर आये। जूही चावला के साथ बोल राधा बोल सब को याद हैं। मधूर गानों के चलते यह फिल्म आज भी केबल पर काफी लोकप्रिय हैं

करीबन 50 दशको तक वह फिल्मों मे काम करते रहे ऋषि कपूर ने आख़िरी बार इमरान हाशमी के साथ फ़िल्म द बॉडी में काम किया था। बीते दिनों उन्होेंने दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्म इंटर्न के रीमेक में काम करने की घोषणा भी की थी।

1973 से 2000 के बीच ऋषि कपूर ने करीब 92 फिल्मों में काम किया, जिसमें से 36 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी साल 2000 के बाद ऋषि कपूर अक्सर चरित्र अभि्नेता के दिरदार में नजर आने लगे, जिसमें हम तुम, फना, नमस्ते लंदन, लव आजकल, पटियाला हाउस, हाउसफुल टू और कई फिल्में शामिल हैं

अपने पहली फिल्म के मेरा नाम जोकर के लिए ऋषि कपूर को राष्ट्रीय पुरस्कार का सम्मान मिला फिल्म बॉबी के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

पढ़े : बॉलीवूड कि पहली ‘ग्लॅमर गर्ल’ थी सुरैय्या

पढ़े : साहिर की बरबादीयों का शोर मचाना फिजुल हैं

विवादों में

ऋषि कपूर पर ट्विटर पर काफी अक्टीव्ह रहते थें। बाते सुनाने या ऑर्गयुमेंट वह वह किसी का मुलाहिजा नही करते। विवादित राजनैतिक बयानबाजी के चलते वह आये दिन विवादों मे रहते। उन्होंने मौजूदा सरकार को लेकर कई विवादित बयान दिये थे, जिसे लेकर उन्हे कई बार विवादो का सामना करना पडा था। 

अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला : ऋषि कपूर अनसेंसर्ड काफी विवाद मे रही। उसमें उन्होंने सहयोगी कलाकारों के जुडे किस्से, मतभेद, नाराजगी जाहीर की हैं अपने पिता के बारे में वह बाते लिखी हैं, जो आमतौर पर चर्चा में नही लायी जाती अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर के साथ उनके मतभेदों को उन्होंने उजागर किया था। 

2 अप्रैल के बाद ट्विटर अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया। अपने आखरी ट्विट में उन्होेंने कोराना वायरस का इलाज कर रहे मेडिकल स्टॉफ के हमलों कि निन्दा कर हिंसा रोकने के अपील उन्होंने की थी। 

कॅन्सर से पीडित

2018 में ऋषि कपूर के कॅन्सर पुष्टी हुई। उन्हें ल्यूकेमिया याने ब्लड कॅन्सर था। 29 सितंबर 2018 को वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए। बीमारी का खुलासा तो नहीं किया था।  ऋषि ने अपने ट्वीट में लिखा था,

“सभी को हैलो, किसी चीज का इलाज कराने के लिए अमेरिका जा रहा हूं। मैं अपने चाहने वालों से ये गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह का बेमतलब कयास न लगाएं। मुझे फिल्मों में काम करते हुए 45 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। आप सभी के प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटकर आऊंगा।”

इसी इलाज के दौरान उनकी मां कृष्णा राज कपूर का निधन हो गया था। लेकिन ऋषि, उनकी पत्नी नीतू और बेटे रणबीर कपूर उनके अंतिम संस्कार में शामिल नही हो पाए थे। जनवरी 2019 को एक पोस्ट लिखकर ऋषि की पत्नी नीतू ने कॅन्सर के संकेत दिए। उन्होंने लिखा था,

“हैप्पी 2019, इस साल कोई रेजोल्यूशन नहीं सिर्फ दुआएं करूंगी। दुनिया में कम से कम ट्रैफिक पॉल्यूशन हो। उम्मीद करती हूं कि भविष्य में कॅन्सर बीमारी नहीं, बल्कि एक राशि का नाम ही बन कर रहे।” 11 महिनों के ट्रिटमेंट के बाद पिछले साल सितंबर में वे भारत लौटे थे।

कुछ दिनों पहले ऋषि ने एक ट्वीट में कहा था, “अब मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं और कोई भी काम कर सकता हूं। सोच रहा हूं कि एक्टिंग दोबारा कब शुरू करूं। पता नहीं लोगों को अब मेरा काम पसंद आएगा भी या नहीं। न्यूयॉर्क में मुझे कई बार खून चढ़ाया गया था। तब मैंने नीतू से कहा था- उम्मीद करता हूं कि नए खून के बावजूद मैं एक्टिंग नहीं भूलूंगा।”

उनके बडे भाई रणधीर कपूर ने निधन के खबर कि पुष्टी की। इनके परिवार के तरफ से एक संदेश जारी किया गया। “दो साल तक ल्यूकेमिया से जंग के बाद हमारे प्यारे ऋषि कपूर का आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर निधन हो गया। अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि वे आखिर तक उनका मनोरंजन करते रहे।

दो महाद्वीपों में उनका दो साल तक इलाज चला और इस दौरान वे खुशमिजाज और जिन्दादिल बने रहे। परिवार, दोस्त, लजीज खाना और फिल्में उनके फोकस में रहीं। इस दौरान उनसे जो भी मिला, वह यह जानकार ताज्जुब में था कि उन्होंने कैसे बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया।

आगे लिखा हैं, दुनियाभर में अपने फैन्स से मिल रहे प्यार के वे कर्जदार थे। उनके जाने के बाद सभी फैन्स यह समझ पाएंगे कि ऋषि चाहते थे कि वे आंसू नहीं, मुस्कुराहट के साथ याद किए जाएं।

इस नुकसान के बीच हम यह जान रहे हैं कि दुनिया एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। लोगों की आवाजाही और इनके इकट्‌ठा होने पर पाबंदियां हैं। हम उनके सभी फैन्स, चाहने वालों और दोस्तों से यह गुजारिश करते हैं कि वे नियम-कानूनों का सम्मान करें।’” 

पढ़े : फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ आज भी हैं अवाम के महबूब शायर

पढ़े : इश्क के नर्म एहसास वाले बागी शायर थे जां निसार अख्त़र

सदमे में भारत

बॉलीवुड के कई जाने-माने लोगों ने ऋषि कपूर उर्फ चिंटू के निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं। सबसे पहले ऋषि कपूर के निधन की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा, “वो चले गए.. ऋषि कपूर… वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।” हालाँकि बाद में उन्होंने इस ट्विट को डिलिट कर दिया

जानी-मानी अदाकारा वहीदा रहमान ने कहा, एक के बाद एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर है दो जवान लोग ऐसे जाना दुख की बात है। ऋषि कपूर के साथ मैंने तीन फिल्में की थी, कभी-कभी, कुली और आखिरी फिल्म दिल्ली-6 में उनके साथ काम की मेरे बेहद अच्छे ही ताल्लुकात थे हर ईद पर ऋषि को भेजती थी कबाब-बिरयानी-खीर और वो मुझे दीवाली में भेजते थे पकवान

अभिनेता सलमान खान ने का ट्विट सुर्खियों मे रहा, “ऋषि कपूर रोमांस के राजा और इस युग के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थें।” दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा, अलविदा चिंटू सर… कहा सुना माफ परिवार को इस दुख को सहने के लिए शक्ति मिले” गौरतलब हैं कि सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच हुए झगडे के वजह से ऋषि कपूर सलमान खान से खफा थें। आखीर सलमान नें माफी मांँगते हुए अपनी गलती स्वीकार कर ली 

सलमान के अलावा बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी हैं आमिर लिखते हैं, हमने आज एक और महान व्यक्ति को खो दिया एक जबरदस्त एक्टर, एक शानदार व्यक्ति और 100 प्रतिशत सिनेमा के बच्चे जितनी भी खुशी आप हमारे जीवन में लेकर आए हैं, उसके लिए धन्यवाद एक बेहतरीन इन्सान और शानदार व्यक्ति बनने के लिए आपका धन्यवाद आप हमेशा ही याद किये जाएंगे” वहीं शाहरुख ने लिखा हैं, 

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, मेरा दिल भर आया है यह एक युग का अन्त है ऋषि सर आप जैसा साफ दिल इन्सान और असीमित प्रतिभा अब कभी नहीं दिखेगी आपको थोड़ा बहुत जानने का सौभाग्य मिला। नीतू जी, रिद्धिमा और रनबीर और पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं

गायिका लता मंगेशकर ने ऋषि कपूर कि बचपन कि तसवीर पोस्ट करते हुए लिखा हैं, कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे अपनी और मेरी तस्वीर भेजी थी वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं

मैं शब्दहीन हो गई हूं क्या कहूं, क्या लिखूं, कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है उनके जाने से फ़िल्म इंडस्ट्री को बहुत हानि हुई है यह दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे

याद रहे कि यही तस्वीर जनवरी के महीनें ऋषि कपूर नें ट्वीट कि थी, जिसे लेकर वे काफी भावूक हो गये थें इस बारे में किए अपने ट्विट में वे कहते हैं, नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि कपूर के सिनेमा जगत में दिए योगदान को याद करते हुए ऋषि कपूर, उनकी पत्‍नी नीतू कपूर के साथ अपना पुराना फोटो शेयर किया। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा,

बहुआयामी, प्रिय और जीवंत …ये ऋषि कपूरजी थे. प्रतिभा का पावर हाउस थे। मैं हमेशा सोशल मीडिया पर भी उनसे अपनी बातचीत को याद करूंगा। वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना, शांति…

वही काँग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उन्हे श्रद्धांजलि दी हैं। वह कहते हैं, यह हफ़्ता भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही डरावना है हमने एक और हस्ती ऋषि कपूर को खो दिया वो शानदार अभिनेता थे और उनके चाहने वाले हर पीढ़ी के लोग थे उनकी कमी बहुत खलेगी इस दुखद घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदना है

मशहूर अदाकारा नीतू सिंह उनकी पत्नी हैं रणधीर कपूर बडे भाई तो राजीव कपूर उनके छोटे भाई हैं करिश्मा और करिना कपूर भतिजी तो रणवीर कपूर बेटे हैं डेक्कन क्वेस्ट क टीम कि तरफ से उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली.. 

जाते जाते :

* देव आनंद फिल्म इंडस्ट्री के ‘रूमानियत का बादशाह’

* राजेश खन्ना अद्भूत लोकप्रियता हासिल करने वाले सुपरस्टार

Share on Facebook